प्रतिनिधि, नवगछिया
नवगछिया थाना की पुलिस ने मील टोला से 866 लीटर शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित रंजीत कुमार है. पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नंदलाल सिंह के पुत्र रंजीत कुमार व मनीष कुमार मिलकर शराब की खरीद बिक्री करते हैं. अभी बाहर से विदेशी शराब मंगवाए हैं.सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गयी, तो नंदलाल सिंह के घर से भाग रहे एक आरोपित को पुलिस ने दबोचा. जिसने अपना नाम रंजीत कुमार बताया. पुलिस ने आरोपित के घर की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया. पुअनि पप्पू कुमार के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें नंदलाल सिंह, मनीष कुमार उर्फ अंकित राज, रंजीत कुमार, उजानी निवासी बंटी, नया टोला निवासी निशांत कुमार को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने शराब के साथ एक टेम्पू, दो मोबाइल, नकद 515 रुपये बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है