27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सरकारी जमीन पर लगे सैकड़ों पेड़ काट कर बेचने का आरोप

पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल को लेकर विवाद

पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल को लेकर विवाद

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

करहरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को मुखिया पूनम देवी सहित देवधा के ग्रामीण ने शुक्रवार को ग्राम सभा से पारित चिह्नित जमीन पर भवन का निर्माण जल्द शुरू कराने मांग किया. चिह्नित जमीन के बदले दूसरे स्थान पर भवन का निर्माण कराये जाने पर प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण का टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद विरोधी और असामाजिक तत्वों के लोगों ने गुरुवार रात विवादित जमीन पर वन विभाग का लगे सैकड़ों आम, कटहल, ताड़, शीशम पेड़ को काट दिया. बताया गया कि विरोधी गुट के लोगों ने पेड़ को काटकर विवादित जमीन को खाली बता कर भवन का निर्माण गलत जगह कराना चाहता है.

जेसीबी से लकड़ी उठाने आये लोगों को मुखिया ने भगाया

पेड़ काटने के बाद शुक्रवार सुबह जेसीबी से लकड़ी उठाने आये लोगों को मुखिया के लोगों ने भगाया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत के देवधा मौजा में 50 डिसमिल जमीन चिह्नित कर ग्रामसभा से पारित कर विभाग के वरीय अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी है, लेकिन कुछ लोग निर्धारित स्थल के बदले विवादित जमीन पर भवन बनाने की मांग से पेंच फंसा है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर ग्राम सभा से चिह्नित देवधा जमीन पर भवन का निर्माण नहीं कराया गया, तो प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं, करहरिया के लोगों ने अधिकारी को आवेदन देकर बताया है कि पंचायत का मुख्यालय करहरिया है, करहरिया के सटे पिपरा मोड़ के पास जमीन पर भवन निर्माण हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel