22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: आचार्य चैतन्य अंशु बने भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक

भागलपुर के शिक्षाविद् और ध्यान साधक आचार्य चैतन्य अंशु को भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान, मुरथल (हरियाणा) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर के शिक्षाविद् और ध्यान साधक आचार्य चैतन्य अंशु को भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान, मुरथल (हरियाणा) द्वारा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों के राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है. शैक्षणिक संस्थानों में ब्लिसफुल लिविंग फॉर मेंटल हेल्थ’ कार्यक्रम का ये अब नेतृत्व करेंगे. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं युवाओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे. आचार्य अंशु, भागलपुर स्थित टेक्नो मिशन स्कूल के निदेशक भी हैं. वे शिक्षा और ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग मानते हैं. ओशो धारा से गहरे रूप से जुड़ाव रखने वाले अंशु लंबे समय से आध्यात्मिक जागरूकता, ध्यान साधना और आंतरिक चेतना के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं. ब्लिसफुल लिविंग का उद्देश्य भारतीय योग एवं प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रस्तावित यह कार्यक्रम आधुनिक जीवन की आपाधापी, तनाव, अवसाद और असंतुलन के दौर में मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण, भावनात्मक स्थिरता और आंतरिक शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.

हर संस्थान में सभी स्टाफ की साल में दो बार मानसिक स्वास्थ्य पर ट्रेनिंग हो : अंशु

भागलपुर से राष्ट्रीय मंच तक उनकी यह यात्रा उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो शिक्षा और साधना दोनों को समरस करना चाहते हैं. स्थानीय शिक्षक, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता इस नियुक्ति को भागलपुर की गरिमा और चेतना क्षेत्र में योगदान के रूप में देख रहे हैं. अंशु सिंह ने कहा “मानसिक स्वास्थ्य सिर्फ समस्या नहीं, एक संभावना है. अगर हम अपनी चेतना को सजग कर पाएं. ब्लिसफुल लिविंग उसका पहला कदम है. उन्होंने कहा कि हर संस्थान में पर्याप्त काउंसलर हो. छोटे बैचों के लिए मेंटर नियुक्त किए जाएं. सुसाइड हेल्पलाइन नंबर हर जगह स्पष्ट रूप से लगे, सभी स्टाफ की साल में दो बार मानसिक स्वास्थ्य पर ट्रेनिंग हो, हाशिए पर खड़े छात्रों के लिए विशेष संवेदनशीलता, यौन उत्पीड़न और रैगिंग की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, अभिभावकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel