23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में पुल निर्माण के 56 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब, ACS ने 23 जिलों के DM को लिखा पत्र

Bihar News: बिहार के 23 जिलों ने वर्ष 2006-07 से 2019-20 तक पुल निर्माण योजना के 56.63 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दिया है. जिसको लेकर विभाग के एसीएस ने 23 जिलों के डीएम को पत्र लिखा है.

Bihar News: बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग ने बिहार के 23 जिलों से मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना की 56 करोड़ 63 लाख 90 हजार 792 रुपए की राशि का हिसाब मांगा है. संबंधित जिलों ने इस राशि की स्थिति का हिसाब नहीं दिया है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने 23 जिलों के डीएम को पत्र लिखा है.

13 साल का मांगा हिसाब

डीएम को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री पुल निर्माण योजना के तहत सभी संबंधित जिलों को प्राप्त राशि में से अब तक उपयोग नहीं की गई राशि को विभाग को तत्काल वापस कर दिया जाए. उपयोग की गई राशि का डीसी बिल (बची हुई राशि का बिल) एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया है. वर्ष 2006-07 से 2019-20 तक की बची हुई राशि का हिसाब मांगा गया है.

बाढ़ में कई पुल हुए थे ध्वस्त-क्षतिग्रस्त

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के क्रियान्वयन के लिए भागलपुर जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में सात अक्टूबर को जिला संचालन समिति की बैठक हुई. इसमें 500 से 250 की आबादी वाली बस्तियों को मुख्य सड़क से जोड़ने, पूर्व से बने जर्जर पुल की जगह नया पुल बनाने, पूर्व से बने पथ में छूटे पुल-पुलियों का निर्माण करने, बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल की जगह नया पुल बनाने, निर्मित पुलों तक पहुंच पथ बनाने आदि का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया. योजना में भागलपुर अनुमंडल में 46, कहलगांव अनुमंडल में 29 और नवगछिया अनुमंडल में 45 पुल-पुलियों का निर्माण शामिल है. उधर, विभाग अब पुरानी योजना का हिसाब-किताब निपटाने में जुट गया है.

किस जिले में कितने का बिल पेंडिंग

जिला पेंडिंग बिल (लाखों में)
पश्चिम चंपारण 872.0 लाख
मधुबनी617.37 लाख
वैशाली571.672 लाख
भभुआ510.56 लाख
सीतामढ़ी401.26 लाख
अररिया376.838 लाख
गया328.78079 लाख
भागलपुर315.00 लाख
मुजफ्फरपुर272.63 लाख
औरंगाबाद 244.15 लाख
नवादा242.00 लाख
मुंगेर225.0002 लाख
बक्सर190.15 लाख
बांका76.21 लाख
सुपौल48.557 लाख
किशनगंज48.53 लाख
गोपालगंज32.47 लाख
जमुई25.73 लाख
कटिहार12.30 लाख
मधेपुरा 1.2629 लाख
लखीसराय0.284 लाख
सहरसा0.002 लाख
पूर्वी चंपारण0.00003 लाख

Also Read: BPSC: सासाराम की बेटी ने किया कमाल, BPSC में हासिल किया 107वां रैंक, बनीं जिला कोषागार अधिकारी

Also Read: बिहार सरकार ने छात्रों को दिए थे 50-50 हजार रुपये, 23 ने पास कर ली BPSC परीक्षा

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel