22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सोमवार को नवगछिया अनुमंडल सभागार में एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई.

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सोमवार को नवगछिया अनुमंडल सभागार में एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ ओमप्रकाश, साइबर डीएसपी सह यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार, सीओ, बीडीओ सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से पर्व को आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समरसता के साथ मनाने की अपील की. उन्होंने अफवाहों से दूर रहने और किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की बात कही. एसडीपीओ ने संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती समेत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी. बैठक में साफ-सफाई, बिजली, जल निकासी और यातायात व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई. एसडीओ ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कचरे का यत्र-तत्र निस्तारण न हो, बल्कि उसे एक जगह एकत्र कर नगर निकाय की ओर से उठाव की व्यवस्था करायी जाए. साइबर डीएसपी अभिषेक कुमार को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालता है, तो उस पर नवगछिया साइबर सेल की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया. एसडीओ ने सभी समुदायों से आपसी सहयोग और समझदारी बनाए रखने की अपील की, ताकि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.मौके पर भाजपा नेता मुकेश राणा, मो इरफान, राजेन्द्र यादव, मो मोईनुद्दीन, आजाद अंसारी, गौरी शंकर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel