22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: अदया, अनीषा, निधि, प्रिया, सौम्या व प्रेम राज को प्रथम स्थान

अदया, अनीषा, निधि, प्रिया, सौम्या व प्रेम राज को प्रथम स्थान

– नव स्थापित जिला स्कूल में बदलते और प्रगतिशील बिहार की थीम पर जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नव स्थापित जिला स्कूल में सोमवार को बदलते और प्रगतिशील बिहार की थीम पर जिलास्तरीय प्रतियोगिता हुई. इसमें विभिन्न प्रखंडों से चुने गये एक दर्जन से अधिक स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इससे पहले डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी व डीपीओ एसएसए शिव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ व क्लास नौंवीं से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध लेखन व परिचर्चा प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने बिहार की तरक्की और बदलती छवि को अपनी कला व विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया. निर्णायक मंडल के फैसला के बाद रिजल्ट घोषित किया गया.कक्षा छह से आठ वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में चंपा देवी उच्च विद्यालय की अदया प्रिया, निबंध में मध्य विद्यालय धुआवै की अनीषा कुमारी व परिचर्चा में मध्य विद्यालय मखैरिया जगदीशपुर की निधि कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. जबकि कक्षा नौवीं से 12 के वर्ग में पेंटिंग में सरसहाय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय कहलगांव की प्रिया कुमारी, परिचर्चा में ललित नारायण मिश्र बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर की सौम्या राज व निबंध लेखन में प्रेम राज उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहायल सन्हौला के छात्र प्रथम स्थान प्राप्त किया.

विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर डीपीओ स्थापना बबीता कुमारी ने प्रतिभागियों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है. साथ ही राज्य के विकास यात्रा को समझने का मौका मिलता है. डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने कहा कि बदलते बिहार की तस्वीर को छात्र अपनी सोच व रचनात्मकता से नये आयाम दे रहे हैं. बताया गया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी अब प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर डाॅ उपेंद्र प्रसाद, उमा सहित शिक्षक-शिक्षिका आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel