– क्रिएशंस कौशल विकास केंद्र में एसएचओ अरुण कुमार ने युवाओं को नशे से दूर रहने की दी नसीहत
वरीय संवाददाता, भागलपुर
क्रिएशंस कौशल विकास केंद्र में सोमवार को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसमें भागलपुर के एसएचओ अरुण कुमार ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा अक्सर जिज्ञासा से शुरू होता है, आदत बनता है और फिर जीवन को पूरी तरह तबाह कर देता है. छात्रों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति से दूरी बना लें जो उन्हें इसमें शामिल करने का प्रयास करे. एसएचओ ने नागरिक चेतना, करियर निर्माण और अनुशासित जीवनशैली पर भी छात्रों का मार्गदर्शन किया.छात्र जीवन से एसएचओ बनने की यात्रा साझा की और युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए छात्रों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर उत्तम झुनझुनवाला ने किया. केंद्र समन्वयक सौरव कुमार, शिक्षकगण ऋतिक कुमार, नीतीश कुमार, नौशी, नंदिता आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है