21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news तटबंध पर रह रहे अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, कराया खाली

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे गंगा के कटाव से विस्थापित बिंद टोली के दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा सोमवार को चला.

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे गंगा के कटाव से विस्थापित बिंद टोली के दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा सोमवार को चला. स्पर आठ व नौ पर रह रहे दो दर्जन से अधिक लोगों को कई बार सीओ ने स्वेच्छा से तटबंध खाली करने का नोटिस दिया था.कई बार ध्वनि विस्तारक यंत्र से तटबंध खाली करने की सूचना प्रसारित की गयी थी. डीएम भागलपुर के निर्देश पर नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने दो दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया था. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों के कारण कटाव निरोधी कार्य करने में परेशानी होती है. तटबंध की दोनों और घर बना कर रहने से बोल्डर लदे हाइवा के दिन रात चलने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है.तटबंध खाली होना जरूरी है. सोमवार को गोपालपुर के सीओ रौशन कुमार ने गोपालपुर पुलिस के सहयोग से तटबंध को अतिक्रमण मुक्त करा दिया.

युवक को साढ़े चार करोड़ के ट्रांजेक्शन को ले आयकर विभाग ने 54 लाख रुपये का पेनॉल्टी भेजा

गोपालपुर प्रखंड के धरहरा के बेरोजगार सौरभ सिंह को साढ़े चार करोड़ के ट्रांजेक्शन को लेकर आयकर विभाग 54 लाख रुपये का पेनॉल्टी भेज दिया. सौरभ कुमार ने बताया कि भागलपुर एसआईएस कंपनी में 15 हजार रुपये की नौकरी करते थे. मेरा काम बैंक से रुपये निकाल कर एटीएम में लोड करना था. मेरा खाता पंजाब नेशनल बैंक में था. एसआईएस के कंपनी के खाते से बैंक से रुपये का उठाव किया जाता है. बैंक से रुपये उठाव के समय हम लोगों से पेन कार्ड लिया जाता था. वर्ष 2011 में नौकरी ज्वाइन किया था. वर्ष 2014 में नौकरी छोड़ दिया. तब से घर पर ही रह कर खेती करता हूं. घर पर पांच बीघा खेत है. वर्ष 2024 आयकर विभाग ने मेल किया था. उस समय ध्यान नहीं दिया. 20 मई को आयकर विभाग से नोटिस घर पर आया, जिसमें लिखा है कि आपने साढ़े चार करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है. 54 लाख रुपये पेनॉल्टी लगाया गया है. आप पेनॉल्टी का रुपये जमा कीजिए, वर्ना आपके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में बैंक से संपर्क कर जानकारी दी. जिस खाता से ट्रांजेक्शन हुआ वह खाता मेरा नहीं है. वह खाता एसआईएस कंपनी के नाम से है. इस संबंध में आयकर विभाग को आन लाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाया हूं. अपने खाते की विवरणी आयकर विभाग को भेजी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel