26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर जिले के तीन शहरों के 19,237 घरों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी, जानिए क्या है बाधा?

भागलपुर जिले के तीन शहरों में 19,237 घरों को प्रशासन जलापूर्ति नहीं कर पा रहा. इसके अलावा ग्रामीण इलाके के 1,07,285 घर भी नल के जल से वंचित हैं

संजीव झा, भागलपुर

खासकर गर्मी के दिनों में जलापूर्ति की समस्या नहीं हो, इसके लिए कई बैठकें और निर्देशों की झड़ी लगा कर की गयी प्रशासनिक तैयारी का हाल बहुत ही खास्ता दिख रहा है. जहां जलापूर्ति हो रही है, वहां की समस्याओं को छोड़ दें, तो ऐसे घरों की संख्या ही पांच से छह अंकों में हैं, जो जलापूर्ति के लाभ से वंचित हैं. उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.

आज भी जिले के तीन शहरों भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव में 19,237 घरों को नगर प्रशासन द्वारा जलापूर्ति नहीं कराया जा सका है. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 1,07,285 घरों में नल का कनेक्शन ही नहीं किया गया है. इसे करने की जिम्मेदारी पहले पंचायत कार्यालय की थी, जिसे अब पीएचइडी के हवाले कर दी गयी है.

भागलपुर नगर निगम में ये है जलापूर्ति की व्यवस्था

बरारी वाटर वर्क्स स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से विभिन्न वार्डों में उपलब्ध प्याऊ के अलावा जलमीनारों से भी जलापूर्ति की जा रही है. नगर निगम क्षेत्र में 78 नलकूप हैं, जिसमें 59 नगर निगम द्वारा और 19 संवेदक द्वारा संचालित किये जा रहे हैं. कुल 51 वार्डों के 77 हजार घरों में से 61 हजार घरों में पाइप बिछाने का काम पूरा हो चुका है. इनमें 15 हजार घरों को तात्कालिक व्यवस्था के तहत 24 घंटे में सिर्फ एक बार जलापूर्ति की जा रही है. 19 स्थानों पर जलमीनार का निर्माण कराने का लक्ष्य है. इसमें 14 जलमीनारों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और चार जलमीनारों के निर्माण में स्थलीय व्यवधान के कारण काम बाधित है.

जलापूर्ति कार्य में कई बाधाएं

  • बाधा-01 : वार्ड संख्या 41 में बोरिंग फेल हो गया है. लोग परेशान हैं. पानी की गंभीर समस्या हो रही है. बोरिंग ठीक करने की कार्रवाई युद्धस्तर पर करने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को 11 मई को ही दिया था, लेकिन बोरिंग की समस्या दूर नहीं हो सकी है.
  • बाधा-02 : चार जलमीनारों के निर्माण में स्थलीय व्यवधान है. वार्ड संख्या-33 में मस्जिद समिति के सचिव द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है. यहां निर्माण शुरू कराने का प्रयास चल रहा है.
  • बाधा-03 : इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वाटर वर्क्स का निर्माण चल रहा है. पाइप बिछाने की अनुमति ट्रिपल आइटी प्रशासन नहीं दे रहा है. इसे लेकर नगर प्रशासन व बुडको कार्यालय द्वारा पत्राचार भी किया गया है, लेकिन महीनों बाद अभी भी व्यवधान समाप्त नहीं हुआ है.

नगर निकाय में जलापूर्ति की स्थिति

नगर निकायकुल घरलाभान्वित घरवंचित घर
भागलपुर नगर निगम77,00061,00016,000
सुलतानगंत नगर परिषद13,47113,4710
नवगछिया नगर परिषद10,6378,9401,697
कहलगांव नगर पंचायत7,7006,1601,540

गांवों में चापाकल की स्थिति

प्रमंडल का नामकुल चापाकलबंद चापाकल
पीएचइडी पूर्वी10,0051,594
पीएचइडी पश्चिमी8,12283

गांवों में नल का जल की स्थिति

प्रमंडलकुल घरलाभान्वित घरछूटे घर
पीएचइडी पूर्वी192,143159,34732,796
पीएचइडी पश्चिमी374,984300,49574,489
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel