संवाददाता, भागलपुर
सिमरिया स्थिति न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी राजेश वर्मा (47) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है. जानकारी मिली है कि श्री वर्मा की तबीयत रविवार की रात्रि अचानक खराब हो गयी, उन्हें तत्काल इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां सोमवार की सुबह इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. जानकारी मिली है कि रविवार की देर शाम उन्हें एकाएक उल्टी होने लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसी जहरीले पदार्थ खा लेने से उनकी स्थिति गंभीर हो जाने की आशंका है. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होना है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इशाकचक थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि घटना के संदर्भ में परिजन कुछ भी कहने से बच रहे थे. स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन के अनुसार, राजेश वर्मा एक शांत और अनुशासित व्यक्ति थे. वे पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में थे और बच्चों की शिक्षा को लेकर हमेशा गंभीर रहते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है