वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण हो गयी. अंतिम दिन होने के कारण कॉलेजों में कुछ विषय में बची सीट पर विद्यार्थियों ने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया. टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने कहा कि कुछ विषय छोड़ कर अन्य सभी विषयों में नामांकन पूरा हो गया है. वहीं, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण काउंटर पर छात्राओं की भीड़ रही. वहीं, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों से दो दिन के अंदर नामांकित विद्यार्थियों का डेटा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. पिछले दस दिनों से ज्यादा समय से कॉलेजों में बची विषयों की सीट पर नामांकन लिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि मुख्य विषय को छोड़ कर भाषाई विषयों में अधिकतर सीट खाली थी. विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. साथ ही सभी कॉलेजों से दो से तीन दिनों के अंदर लिये गये नामांकन का डेटा उपलब्ध कराने के लिए कॉलेजों से कहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है