24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बिना कॉलेज के परीक्षा फॉर्म भराये, विवि से जारी हो गया एडमिट कार्ड

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग से फर्जी एडमिट कार्ड जारी करने का मामला एक बार फिर से प्रकाश में आया है.

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग से फर्जी एडमिट कार्ड जारी करने का मामला एक बार फिर से प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज बांका की दो छात्राओं का एडमिट कार्ड कॉलेज में बिना परीक्षा फॉर्म भरे ही पार्ट थ्री का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विवि को फर्जी एडमिट कार्ड जारी करने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. क्या है मामला

एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज की दो छात्रा तनुजा कुमारी व मीनाक्षी कुमारी बीए पार्ट थ्री परीक्षा 2025 का फॉर्म भरा है. जांच के क्रम में पाया गया कि बिना चालान या रसीद की उपलब्धता व बिना कॉलेज द्वारा परीक्षा फॉर्म भराये विवि से एडमिट कार्ड जारी किया गया है. मामला प्रकाश में आने के बाद विवि के पदाधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा कि बिना परीक्षा फॉर्म भरे विवि से किसके द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक को शोकॉज

विवि प्रशासन ने पूरे मामले को गंभीरता लिया है. इस बाबत कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने परीक्षा नियंत्रक को शोकॉज किया है, ताकि गड़बड़ी करने वाले पर अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जा सकें. सूत्रों के अनुसार परीक्षा नियंत्रक ने मामले में जवाब दे दिया है.

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच

फर्जी एडमिट कार्ड जारी करने के मामले में कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. कमेटी में डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार संयोजक है. जबकि प्रॉक्टर प्रो अर्चना साह व कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा सदस्य हैं. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. कमेटी से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

फर्जी अंकपत्र भी किया गया था जारी

पिछले दिनों विवि द्वारा छात्रा अंजली को फर्जी अंकपत्र जारी किया गया था. छात्रा की शिकायत पर विवि प्रशासन ने जांच की, जिसमें परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी संजय कुमार को दोषी पाया था. विवि प्रशासन की पूछताछ में भी कर्मचारी ने अपने गुनाहा कबूल किया था. मामले में विवि प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. जबकि मामले में बनी जांच कमेटी ने रिपोर्ट में कानूनी कार्रवाई करने का उल्लेख किया है. उधर, छात्रा अंजली मामले को लेकर स्थानीय विधायक अजीत शर्मा को लिखित शिकायत की है. छात्रा ने कहा कि मामले में विवि प्रशासन की तरफ से प्राथमिकी दर्ज हो. क्योंकि मामला विवि के परीक्षा विभाग से जुड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel