= कोसी के बगजान घाट पर स्नान के दौरान डूबे गये थे दो साथी, तीन निकल आये थे बाहर
= स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से पहले ही निकाला जा चुका है एक का शवप्रतिनिधि, बिहपुर
शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत हरियो बगजान घाट के पासदूसरे दिन कोसी नदी से एसडीआरएफ ने लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मो आलम उर्फ बिट्टू अंसारी के पुत्र साकिब अंसारी (15) के शव को नदी से बाहर निकाल लिया. शुक्रवार को भी सीओ लवकुश कुमार समेत झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार व नदी थानाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित जिप सदस्य प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, राजद के नेता सतीश यादव, वार्ड सदस्य हाशीम सहित कई लोग घाट पर मौजूद थे. दूसरा शव मिलते ही मृतक के घर से चीख-पुकार निकलने लगी. इससे पूरा का पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के पिता समेत मां तबस्सुम खातून, बहन चांदनी, रुखसार समेत भाई फिरदौस व राकिब आदि का हाल-बेहाल है. वहीं, घटना को लेकर पूरे टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया है.तटबंध किनारे स्नान करने गये थे सभी पांच साथी
मालूम हो कि गुरुवार को तटबंध किनारे स्नान करने के दौरान डूब रहे पांच दोस्तों में तीन तैर कर पानी से सुरक्षित बाहर निकल आये थे. दोनों झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे गांव के वार्ड नंबर चार मोमिन टोला निवासी कयूम का पुत्र साकिर व आलम उर्फ बिट्टू अंसारी का पुत्र साकिब अंसारी नदी में डूब गया था. साकिर अंसारी का गुरुवार को ही शव खोज निकाला गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है