27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शादी के बाद ससुराल की जगह परीक्षा केंद्र पहुंची नववधू

अमूमन शादी के बाद लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई ठप हो जाती है. ससुराल पहुंचते ही दुल्हन के सिर पर चूल्हा-चौका का बोझ लाद दिया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में बदलाव देखने को मिल रहा है

भागलपुर अमूमन शादी के बाद लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई ठप हो जाती है. ससुराल पहुंचते ही दुल्हन के सिर पर चूल्हा-चौका का बोझ लाद दिया जाता है, लेकिन हाल के वर्षों में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसका उदाहरण गुरुवार को टीएमबीयू के पीएनए साइंस कॉलेज के बाहर दिखा. शादी की रस्मों को पूरा कर दुल्हन ससुराल की बजाय सीधे परीक्षा केंद्र पहुंची. शादी का जोड़ा पहने बांका के सजौर थाना के मल्लेपुर गांव निवासी नीलम कुमारी ने दूसरी पाली में फिलॉसफी की परीक्षा दी. दुल्हन रंग-बिरंगे फूलों से सजी कार में बैठकर परीक्षा केंद्र अपने पति किस्मत के साथ आयी थी. दुल्हन के साथ रजौन थाना क्षेत्र स्थित चैनपुर निवासी ससुर पुनेश्वर दास व लड़की का भाई प्रभाष कुमार थे. शादी का सेहरा पहने दुल्हा किस्मत ने बताया कि पांच बजे सुबह तक शादी हुई. विदाई के समय अन्य रस्मों को पूरा करते हुए हम परीक्षा केंद्र आये हैं. परीक्षा देने के बाद दुल्हन को लेकर अपने गांव जायेंगे. बारात के अन्य सदस्य सुबह गांव की ओर निकल गये हैं.

ससुर ने कहा – बहू पढ़ लिखकर करेगी नौकरी

ससुर पुनेश्वर दास ने बताया कि बहू जहां तक पढ़ाई करना चाहती है, इसे पढ़ायेंगे. पढ़ाई लिखाई में काफी होनहार है, उम्मीद है आगे चलकर सरकारी नौकरी करेगी. वहीं परीक्षार्थी नीलम कुमारी ने बताया कि ससुराल पक्ष का पूरा सपोर्ट मिल रहा है. आठ मई से पहले मैंने 29 अप्रैल, दो व तीन मई को परीक्षा में शामिल हुई थी. परिवार के सहयोग से आगे मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel