= बलुआचक निवासी डॉ मिथिलेश कुमार ने अखबार विक्रेता के रूप में ले रखा है एजेंसी, वर्तमान में हैं शिक्षक
प्रतिनिधि, जगदीशपुर
जोश और जनून हो तो किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है. इसी को चरितार्थ कर दिखाया है बलुआचक निवासी डॉ मिथिलेश कुमार ने. उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुआ है. पढ़ाई को अनवरत जारी रखने वाले मिथिलेश ने जीविकोपार्जन के लिए अखबार विक्रेता के रूप में अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ाते रहे. पढ़ाई के प्रति अपना समर्पण भी जारी रखा. पहले मिथिलेश कुमार नियोजित शिक्षक के रूप में रजौन में कार्यरत थे. वर्तमान में वे एसबीसी हाई स्कूल लत्तीपाकर गोपालपुर में बीपीएससी शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं. अब बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत राजनीतिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार लिया गया. जिसमें राज्यभर के विभिन्न विश्वविद्यालय के लिए सहायक प्राध्यापक हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया. इसी क्रम में डॉ मिथिलेश कुमार भी चयनित हुए हैं. अब वे राज्य के किसी महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त किये जाएंगे.वर्ष 2020 में एनटीए की ओर से आयोजित नेट परीक्षा पास किया था मिथिलेश ने
डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जून 2020 में यूजीसी द्वारा आयोजित एनटीए नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया. भारतीय लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका विषय पर पीएचडी किया है. उनके चयन पर परिजन, सहयोगी शुभचिंतक, सहकर्मियों ने बधाई दी है. टीपी काॅलेज मधेपुरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर, रोहित कुमार सिंह, स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ वेद व्यास मुनि, राणा प्रताप सिंह, विवेक कुमार हिंद, महाफूज आलम, मारवाड़ी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार जायसवाल, पटना के राज अमन, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के हिमांशु शेखर सिंह, डॉ सुनील कुमार जदयू नेता शिशुपाल भारती, डॉ आनंद आजाद , संजय रजक, कमल किशोर मंडल, पवन कुमार त्रिभुवन, निशांत कुमार, मारुति नंदन मिश्र, अंजली कुमारी , कमलजीत कुमारी, जुही कमल, निखिलेश क्रांति, डॉ दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ स्मिता कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ ज्योति कुमारी, अनिलेश कुमार, डॉ. राजकिशोर ठाकुर, चंदन रानी, पूजा झा, स्वाति सिंह रीना कुमारी, विनय कुमार पोद्दार, अवधेश पोद्दार, मानिक कुमार चौधरी, सत्यनारायण मंडल सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है