शहर के निचले इलाकों में रविवार को दोपहर में बारिश से जलजमाव की परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ देर के लिए लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. बारिश के बाद उबड़-खाबड़ सड़क पर फंसा कचरा बजबजाने लगा. नाली व नाला से सड़ांध बदबू चारों तरफ फैल गयी. लगातार डेढ़ घंटे तक बारिश हुई.
चंपानगर अंतर्गत चमरू साह लेन, हाड़ी लेन, मकदूम शाह दरगाह लेन, सरदारपुर, अबीर मिश्र लेन आदि स्थानों में क्षेत्र के बनावट में गड़बड़ी से जलजमाव हुआ. लालूचक, बाबू टोला में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण एवं कूड़े-कचरे के नाले में भरे होने से जलजमाव हुआ. नाथनगर के निचले क्षेत्रों में, परबत्ती, 24 परगना, आसानंदपुर, रामपुर, पांचू जरराह लेन, महेशपुर, अलीगंज गंगटी, जरलाही, भीखनपुर आनंदबाग, 12 नंबर गुमटी आदि क्षेत्रों में नाला व नाली भर गया. इससे बारिश का पानी कई घर में भी घुस गया. लोगों की परेशानी बढ़ गयी. सराय अंतर्गत वाजिद अली शाह लेन एवं रिकाबगंज बस्ती में नाले का पानी सड़क पर बहा. रॉकी सिंह ने बताया कि इसी रास्ते से रोज ट्यूशन पढ़ने जाते हैं, बारिश के दिनों में रास्ता बदलना पड़ता है.हबीबपुर पंचायत का पानी इमामपुर पंचायत के कई घरों में घुसा
मॉनसून की पहली बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल कर रख दी है. रविवार को हुई बारिश से हबीबपुर नगर पंचायत से इमामपुर पंचायत के कई घरों में पानी घुस गया. पंचायत स्थित एसआर एकेडमी स्कूल कैंपस, क्लास रूम सहित कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों के बीच अफरतफरी का माहौल मचा रहा. घर के लोगों ने सामान को ऊंची जगहों पर रखा. छोटा मोटर लगाकर पानी निकालने का प्रयास कर रहे थे. स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सत्तार ने बताया कि हबीबपुर नगर पंचायत में नाली की समय पर सफाई नहीं कराये जाने से यह हाल है. वहीं, अमरपुर मेन रोड पर कई ऐसे घर हैं, जिसमें बरसात का पानी घुस गया है. मो उस्मान, हीरा बरसी, नसर आलम आदि लोगों ने बताया कि कई घर में पानी घुस गया है. पंचायत के ग्रामीणों ने अपने जनप्रतिनिधि मुखिया पति मो सरफराज उर्फ मिंटू को बुलाकर हालात दिखाया है. उन्होंने हबीबपुर नगर पंचायत के अधिकारी से संपर्क कर हालात की जानकारी दी. स्थानीय लोगों में बारिश का पानी निकालने की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने पर आक्रोश प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा, तो पंंचायत के लोग मामले को लेकर सड़क पर उतरेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है