25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.अगुवानी-सुलतानगंज गंगा सेतु की निर्माण अवधि फिर एक साल के लिए बढ़ी

सुल्तानगंज गंगा सेतु की निर्माण अवधि एक साल के लिए बढ़ी.

-अब 31 मार्च 2026 तक बनेगा पुल, फिलहाल ठप है काम वरीय संवाददाता, भागलपुर अगुवानी-सुलतानगंज गंगा ब्रिज की निर्माण अवधि पुल निर्माण निगम ने फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया है. नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 निर्धारित की गयी है. पहले मार्च 2025 था. इससे पहले भी डेडलाइन फेल होते रहा है और कार्य पूरा होने की अवधि बढ़ते रहा है. इस बीच निर्माणाधीन पुल का का स्ट्रक्चर दो बार ढह चुका है. फिलहाल निर्माण कार्य ठप है. 04 साल 06 महीने में बनकर तैयार होने वाला यह पुल 09 साल 08 महीने बाद भी अधूरा है. इसका निर्माण हर हाल में 01 नवंबर 2019 में हो जाना था और तभी से हर साल-छह महीने में डेडलाइन फेल होती चली आ रही है. जून, 2023 में पुल का स्ट्रक्चर ढह गया था. इधर, ठेका एजेंसी को डिबार कर दिया गया है. यानी, इस प्रोजेक्ट के पूरा होने तक वह बिहार में दूसरे किसी भी ठेके में भाग नहीं ले सकेंगे. अप्रोच रोड निर्माण का हाल भी पुल से कमतर नहीं अप्रोच रोड के निर्माण का हाल भी पुल से कमतर नहीं है. इसकी भी डेडलाइन फेल हो चुकी है. एग्रीमेंट के अनुसार ठेका एजेंसी निर्धारित कार्यावधि में अप्रोच रोड बनाकर तैयार नहीं कर सकी है. दो साल में कार्य पूरा करना था, इससे सात महीने अधिक हो गये हैं. अब इसकी डेडलाइन जून 2025 तय है. इस तिथि तक काम पूरा होने की संभावना कम है. अगुवानी घाट पुल का अप्रोच रोड सुलतानगंज से मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफिल्ड के निकटतम बिंदु तक (रेल ओवर ब्रिज सड़क ओवर ब्रिज व अन्य) इपीसी मोड पर बन रहा है. अप्रोच रोड 209 करोड़ में बनना था लेकिन, यह 128.64 करोड़ में बन रहा है. दरअसल, फरवरी 2020 में इसकी प्रशासनिक स्वीकृति करीब 209 करोड़ रुपये की मिली थी लेकिन, ठेका एजेंसी के साथ एग्रीमेंट 128.64 करोड़ रुपये का हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel