बाबा अजगैवीनाथ के नाम पर सुलतानगंज में भव्य एयरपोर्ट बनेगा, जो विकास का नया द्वार खोलेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने श्रावणी मेला उद्घाटन के बाद कही. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतिश कुमार के सहयोग से तेजी से हो रहा है. इस इलाके के विकास के लिए बिहार और केंद्र सरकार योजना बनाकर विकास को गति देने में जुट गयी है. श्रावणी मेला का उद्घाटन शुक्रवार को सुलतानगंज में हुआ.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं. सुलतानगंज, भागलपुर, मुंगेर और बांका जैसे क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार मिल कर योजनाएं बना रही हैं. एयरपोर्ट का निर्माण इस दिशा में बड़ा कदम होगा, जिससे कांवरियों और स्थानीय नागरिकों को हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी. राज्य में कई छोटे-छोटे एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं, जिनमें मुंगेर, भागलपुर, सहरसा, वीरपुर, मधुबनी, वाल्मिकी नगर और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. सुलतानगंज में बनने वाला एयरपोर्ट बड़ा व भव्य होगा, जिसकी योजना को शीघ्र अंतिम रूप दिया जायेगा. पूर्णिया में भी कुछ काम बचे हैं. प्रधानमंत्री सितंबर में आयेंगे और पूर्णिया से हवाई यात्रा शुरू हो जायेगी.गंगाजल योजना का शिलान्यास सावन में
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके के विकास को लेकर गंगाजल लिफ्ट कर हनुमान डैम में देने का काम बिहार सरकार कर रही है. मुंगेर, भागलपुर और बांका के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. सूखे की समस्या से राहत मिलेगी. तकनीकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और सावन में मुख्यमंत्री से इसका शिलान्यास कराया जायेगा.कांवरियों के लिए सुलतानगंज-देवघर सड़क फोरलेन
कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुलतानगंज से देवघर तक की सड़क को फोरलेन में बदला जायेगा, जिसका कार्य 20 दिनों में शुरू होगा. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अपने सनातन संस्कृति की नयी पहचान दे रही है. सीएम नीतीश कुमार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और विरासत दोनों का सम्मान और आगे बढ़ने का संकल्प लिया है. अध्यक्षता मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संजय सरावगी ने की. सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर मेला का उद्घाटन हुआ. अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, पूर्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, एमएलसी डॉ एनके यादव, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, भागलपुर मेयर डॉ वसुंधरा लाल, नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू व उपसभापति नीलम देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है