28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news : भगवान परशुराम के वंशज सामर्थ्यवान, भागलपुर के मुख्य चौराहे पर हो प्रतिमा

अखिल भारतीय परशुराम सेवा संघ की ओर से रविवार को खरमनचक स्थित निजी परिसर में सर्व ब्राह्मण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

अखिल भारतीय परशुराम सेवा संघ ने किया होली मिलन समारोह

अखिल भारतीय परशुराम सेवा संघ की ओर से रविवार को खरमनचक स्थित निजी परिसर में सर्व ब्राह्मण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. व्यंजनों का लुत्फ उठाया. वक्ताओं ने कहा कि भागलपुर में भगवान परशुराम के वंशज सामर्थ्यवान हैं, फिर भी किसी मुख्य चौराहे पर भगवान परशुराम की प्रतिमा नहीं है. यह होना चाहिए. भगवान परशुराम सभी समाज के लोगों के लिए पूज्य हैं. भगवान विष्णु के छठे अवतार थे.

इससे पहल विधिवत उद्घाटन मंगलाचरण के साथ किया गया. कार्यक्रम में कान्यकुब्ज ब्राह्मण, मैथिल ब्राह्मण, मारवाड़ी ब्राह्मण, भूमिहार ब्राह्मण, सरयूपारी ब्राह्मण, शाकलद्विपी ब्राह्मण, गौड़ ब्राह्मण, खंडेलवाल ब्राह्मण आदि शामिल हुए. 2000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. कलाकारों ने लोकगीत गाकर अतिथियों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम के संयोजक के रूप में 11 लोगों की टोली बनायी गयी थी. इनमें बमबम चौधरी, शेखर पांडे, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, ओंकार तिवारी, पार्षद नंदिकेश शांडिल्य, प्रदीप शर्मा पिंटू, शंकर दयाल मिश्रा, मीनू दुबे, संजू तिवारी, मिथिलेश झा एवं दीपक मिश्रा शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन बमबम चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय परशुराम सेवा संघ का गठन समाज के विकास को लेकर किया गया. समाज के लोगों ने बड़ी उपस्थिति दर्ज कर आगे की दिशा तय की. ब्राह्मण समाज की एकता-अखंडता एवं भगवान परशुराम के ध्वजवाहक के रूप में यह संघ समाज के लोगों के बीच सेवा एवं जन जागरण के कार्य को पूरी मजबूती के साथ करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel