वरीय संवाददाता, भागलपुर
कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन हुआ. कहीं जुलूस निकाला गया, तो कहीं हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी, कहीं आक्रोश मार्च निकाला गया.चेंबर कार्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा
इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एवं निर्दोष मृतकों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा हुई. चेंबर उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने अध्यक्षता की. जघन्य अपराध की घोर निंदा की गयी. चेंबर के महासचिव सीए पुनीत चौधरी, पीआरओ उज्जैन कुमार जैन मालू, उपाध्यक्ष अनिल कुमार खेतान, सचिव प्रदीप कुमार जैन, डॉ पंकज टंडन, रामगोपाल पोद्दार, ओमप्रकाश कनोडिया, अमरनाथ गोयनका ,नवनीत ढांढानिया, रमन शाह, यश वर्धन जैन, डॉ रामकुमार, अशोक कुमार झुनझुनवाला, पवन कुमार शाह ,अनूप कुमार अग्रवाल आदि शामिल हुए.जदयू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
जिला जदयू के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों के नरसंहार की घटना हृदयविदारक है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. सरकार को अविलंब आतंकवादियों का पूर्ण रूप से सफाया करने के लिए कठोर कार्रवाई करना चाहिये. वहीं जदयू नेता राकेश कुमार ओझा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश शोक में है. हम सबका मन आहत है.गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में शोक सभा
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से शोक सभा का आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ. एनुल होदा, महबूब आलम, वासुदेव भाई, संजय कुमार, तकी अहमद जावेद, अनीता शर्मा, अरविंद कुमार रामा , जीनि हामिदी, मिंटू कलाकार, इं अमन कुमार सिंह, वीणा सिन्हा, राजकुमार, हबीब मुर्शिद खान, रेणु सिंह, डॉ जयंत जलद, सुभाष प्रसाद, रिजवान खान, अब्दुल करीम अंसारी, राजकुमार, प्यारी देवी आदि उपस्थित थे.लायंस क्लब ने निकाला कैंडल मार्च
लायंस अंतरराष्ट्रीय की भागलपुर शाखा के लायन सदस्यों ने पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में घंटाघर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला. शहीद भगत सिंह स्मारक पर मृतक की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा. मार्च में पूर्व जिलापाल बिनोद अग्रवाल, लायंस के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव डाॅ पंकज टंडन, जोन चेयरपर्सन मनोज शर्मा, लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष मनीष बुचासिया, किशन लाल भालोटिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, प्रदीप जालान, निर्मल खेतडीवाल, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, ई रंजीत कुमार सिंह, सुल्तानगंज लायंस क्लब के अध्यक्ष डाॅ राम कुमार गुप्ता शामिल हुए.सम्राट अशोक-सरदार पटेल समन्वय संघ ने की निंदा
सम्राट अशोक सरदार पटेल समन्वय संघ भागलपुर की ओर से हमले की कड़ी निंदा की गयी. निंदा करने वालों में संघ के सक्रिय सदस्य सक्षम सिन्हा, दिनेश मंडल, भोला मंडल, रितेश कुमार राणा, एसके सिन्हा, शिव शंकर राय, नवीन चिंटू, प्रदीप कुमार आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है