21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप

दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा नवगछिया थाना के श्रीपुर के मनीकांत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा नवगछिया थाना के श्रीपुर के मनीकांत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. पीड़िता ने कहा कि मेरी शादी 27 मार्च 24 को शिमरा के मुनीलाल शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार से हुई थी. मेरे पिता गरीब है. मजदूरी कर गुजर बसर करते है. मेरे पिता दहेज देने में सक्षम नहीं है. पति अभिषेक कुमार, ससुर मुनीलाल शर्मा, सास किरण देवी दहेज में रुपये नहीं देने पर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया. मेरा सारा जेवर ससुरालवालों ने ले लिया है.

दहेज में बाइक नहीं देने पर गाली गलौज व मारपीट

नवगछिया दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वाले गाली गलौज व मारपीट करते हैं. रंगरा थाना सधुआ के मो असलम की पुत्री नासरीन खातून ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है. उसने गोपालपुर थाना के मुस्लिम टोला के ससुर मो मंजूर आलम, सास सुबिदा खातून, देवर अजहर आलम, ननद अनीशा खातून सहित अन्य को आरोपित बनाया है. उसने बताया कि ससुराल वाले की मांग करते हैं. दहेज में बाइक नहीं देने पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया.

दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव में सोमवार की शाम एक किराना सह नाश्ता की दुकान में आग लग गयी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. थाना से अग्निशमन व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दुकान संचालक सोनी देवी की किराना सह नाश्ता दुकान में नाश्ता बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से आग लग गयी. अचानक लगी आग से दुकान का कोई समान बाहर नहीं निकाला जा सका. दुकान में रखे गैस सिलिंडर, फ्रीज सहित नकदी चार हजार जल कर राख हो गया.

लड़की के गंगा में डूबने की सूचना पर परिजन पहुंचे गंगा घाट

सुलतानगंज जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की के सुलतानगंज गंगा घाट पर डूबने की आशंका पर किसी अंजान ने परिजनों को सूचना दी. परिजन गंगा घाट पहुंचे और पता लगाने लगे. परिजनों ने बताया कि लड़की कंम्प्यूटर सीखने सुबह छह बजे निकली थी, वापस नौ बजे तक घर लौट कर नहीं आयी. परिजनों ने कहा कि पता लगाया, तो लड़की कंम्प्यूटर क्लास करने नहीं आयी थी. किसी ने वीडियो भेज बताया कि वह बीच गंगा में डूब गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel