24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नवविवाहिता की गला दबा कर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

तेलडीहा गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे एक नवविवाहित की हत्या करने का आरोप लड़का पक्ष पर लगाया गया है.

भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत तेलडीहा गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे एक नवविवाहित की हत्या करने का आरोप लड़का पक्ष पर लगाया गया है. तेलडीहा गांव के पीड़ित पिता परमानंद शर्मा ने बताया कि उसकी पुत्री का शादी तीन माह पहले गांव के ही गोपाल शर्मा का पुत्र सत्यम कुमार (18) से हुई थी. लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़का पक्ष ने नवविवाहिता पल्लवी कुमारी (16) की हत्या गला दबा कर कर दी है. हत्या को आत्महत्या का शक्ल देने का प्रयास किया गया. हमलोगों के पहुंचने से पहले घटनास्थल पर पुलिस व ग्रामीण मौजूद थे. मेरी बेटी पलंग पर लुढ़की पड़ी थी. हाथ में आटा लगा था. शरीर पर जगह जगह चोट के निशान है. ऐसा प्रतीत होता है कि नवविवाहिता से मारपीट की गयी है. भवानीपुर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में लड़की के ससुराल से शव बरामद किया है. पल्लवी की शादी तीन महीना पहले तेलडीहा गांव के गोपाल शर्मा के पुत्र सत्यम कुमार (18) से प्रेम विवाह हुआ था. दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग था. भवानीपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पिता परमानंद शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनकी बेटी से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी, नहीं देने पर मारपीट करते थे. मृतका के पिता ने दामाद सत्यम कुमार, सास-ससुर सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए लड़की पक्ष को सौंप दिया है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक तीन महीना पहले सत्यम पल्लवी को बहला- फुसला कर भगा ले गया, फिर उन्होंने शादी रचा ली. सत्यम लड़की के पड़ोस का ही रहने वाला है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल की है. गिरफ्तार मृतका की सास से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel