21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CMS School. बीते हुए लम्हों की सुनहरी यादों को किया तरोताजा

सीएमएस स्कूल भागलपुर में एलुमनी मीट का आयोजन.

-सीएमएस स्कूल में एलुमनी मीट का आयोजन, देश-विदेश से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का हुआ जुटान- अवकाश प्राप्त तीन शिक्षक, स्कूल टॉपर और बच्चों को किया गया सम्मानित

-आईजी विवेक कुमार किया उद्घाटन, डॉ हेमशंकर शर्मा रहे कार्यक्रम संचालकसंवाददाता, भागलपुरसीएमएस स्कूल में रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. स्कूल की घंटी बजने के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. सर्वप्रथम बिशप के मार्गदर्शन में पूर्व छात्रों ने प्रार्थना किया. फिर सभा का विधिवत उद्घाटन भागलपुर आईजी विवेक कुमार, डॉ. हेमशंकर शर्मा और तीन अवकाश प्राप्त शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने प्रस्तुति की. इस अवसर पर आईजी भागलपुर विवेक कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने छात्र जीवन को याद किया और कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से मौजूदा छात्रों को काफी कुछ सीखने को मिलता है.तीन अवकाश प्राप्त शिक्षकों मो सलाउद्दीन, रामोतार यादव, रामनगीना सिंह को सम्मानित किया गया. तीनों से सभा को संबोधित भी किया. पूर्व छात्रों ने स्कूली दिनों की याद को साझा किया. कार्यक्रम में इस वर्ष के तीन टॉपरों को नगद रकम देकर सम्मानित किया गया जबकि कार्यक्रम में प्रस्तुति करने वाले छात्रों, एनसीसी कैडेटों को भी मेडल दे कर सम्मानित किया गया. खेल कक्ष, मनोरंजन कक्ष का भी उद्घाटन किया गया. पूर्ववर्ती छात्रों ने बताया कि वे लोग अपने विद्यालयों को फिर उसी ऊंचाइयों पर देखना चाहते हैं, इसके लिए प्रयासरत भी हैं. इन्होंने स्कूल के दिनों की यादों को तरोताजा किया. देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार झा कर रहे थे, जबकि संचालन डॉ. हेमशंकर शर्मा कर रहे थे. सभा का समापन डॉ. हेमशंकर शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

देश विदेश से पहुंचे पूर्व छात्र

एलुमनी मीट के लिए 1948 बैच से लेकर 2023 बैच तक के पूर्व छात्रों से संपर्क किया गया. 500 से अधिक छात्र कार्यक्रम में शामिल हुए. पटना, दुबई, कोलकाता, रांची, दिल्ली, ओडिशा से भी पूर्व छात्र पहुंचे थे. छात्रों में डॉक्टर, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, बैंक अधिकारी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि भी थे.

पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए पूर्व छात्र

एलुमनी मीट में पहुंचे छात्र अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक दिखे. पूर्व छात्रों का ऐसा भी दल था जो दोस्तों के साथ मिल कर शरारती हो गये, एक दूसरे को उसी पुराने अंदाज में चिढ़ाने लगे और दिल खोल कर हंसते दिखे. सभी पूर्व छात्रों की चाहत होती थी कि वह पूरे स्कूल का मुआयना करे. छात्रों का एक दल एक वर्ग कक्ष की खिड़की के पास पहुंचा और खिड़की को गौर से दे कर कहा, देखो, इसी खिड़की से भाग कर हमलोग स्कूल के बाहर चले जाते थे. कार्यक्रम में डॉ. हेमशंकर शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, अमर पांडेय, शैलेश सिंह, उज्जवल घोष, प्रभात केजरीवाल, नवीन सिंह, पवन किशोर शरण, प्रवीण सिंह कुशवाहा, बीडी मिश्रा, रंजन झा, चंदन कुमार, प्राचार्य प्रवीण अभिजीत सिंह, कुमार गौरव, अभय वर्मन, लालू कुमार, संजय हेंब्रम, मरकुश मरांडी, राजदीप कुमार, आलोक कुमार, रोहित रमण, अमरनाथ ठाकुर, निक्की आदि अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel