संवाददाता, भागलपुर
भूमि अधिग्रहण के मुआवजा दिलाने के नाम पर किसान से रिश्वत लेते पकड़े गये किशनगंज की दौला पंचायत के अमीन निरंजन कुमार को शुक्रवार को भागलपुर में निगरानी की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोर्ट ने आरोपी अमीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को अमीन के खिलाफ शिकायत मिली थी. वह किसान से मुआवजा के एवज में एक लाख रुपये की मांग कर रहा है. सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे भागलपुर लाकर निगरानी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है