वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बताया जा रहा है सर्वर डाउन रहने के कारण वेतन को लेकर राशि की पोस्टिंग नहीं हो पा रही है. पिछले दो दिनों से संबंधित कर्मचारी पोस्टिंग को लेकर कोषागार से संपर्क में है. उधर, विवि के सिंडिकेट सदस्य असिस्टेंट प्रोफेसर निर्लेश कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन ने सभी 12 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन जारी कर दिया है. साथ ही आठ में छह नये कार्यरत शिक्षकों का भी वेतन भुगतान की मंजूरी प्रदान की है. उन्होंने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने पर रजिस्ट्रार व एफओ से जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी कारणों से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है. संबंधित कर्मी लगातार प्रयासरत हैं. बता दें कि मार्च, अप्रैल व मई का वेतन भुगतान होना है. जबकि विवि, पीजी विभाग व संबंधित इकाई को चार दिन पहले ही वेतन भुगतान हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है