250 तरह की ब्रांडेड दवा सस्ते दर पर मिलेगी
भागलपुर. मायागंज अस्पताल में जल्द ही अमृत फॉर्मेसी का आउटलेट शुरू होगा. ट्रॉमा वार्ड के बगल में कमरा तैयार कर लिया गया है. यहां पर कम कीमत पर ब्रांडेड दवाइयां व ऑपरेशन के लिए जरूरी एवं महंगे इंप्लांट भी मरीजों को मिलेंगे. अमृत फार्मेसी के लिए राज्य सरकार ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के साथ समझौता किया है. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि अमृत फार्मेसी की एजेंसी ने बुधवार को संपर्क कर बिजली कनेक्शन की मांग की.सोमवार तक यह काम हो जायेगा. बिजली कनेक्शन के बाद ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू होगी. 15 अगस्त से अस्पताल में अमृत फार्मेसी का आउटलेट शुरू होगा. यहां पर पहले चरण में 250 व दूसरे चरण में 1500 से 3000 तरह की ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी. ब्रांडेड दवाइयों पर 15 से 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी शामिल हैं. अधीक्षक ने बताया कि बहुत ऐसी दवा, इंजेक्शन या उपकरण होते हैं, जिसकी उपलब्धता अस्पताल में नहीं होती है. मरीजों को बाहर जाकर निजी दुकानों में लेनी पड़ती है. आउटलेट खुला तो मरीजों को ब्रांडेड दवा सस्ते दर पर मिलने लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है