28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अनियंत्रित बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग एसएच-84 प्रखंड परिसर से सटे पानी टंकी के पास बाजार से पैदल अपना घर जा रहे मो अब्बास (75) पिता स्व अलाउद्दीन मुर्गीयाचक की इलाज के बाद मौत हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की दोपहर वृद्ध सन्हौला बाजार से अपने घर मुर्गीयाचक आ रहा था. घोघा की ओर से आ रही अनियंत्रित व तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. बाइक चालक और वृद्ध सड़क पर गिर गंभीर रूप से जख़्मी हो गये. दोनों को सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने से काफी लेट से उसे सन्हौला अस्पताल में ऑक्सीजन पर रहना पड़ा. सिर में गंभीर चोट लगने से उसके शरीर का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया और मुंह और नाक से खून का निकलने लगा. एम्बुलेंस आते ही मायागंज ले जाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ देर बादमौत हो गयी. बाइक चालक जख्मी अवस्था से ही सन्हौला अस्पताल से निजी क्लिनिक चला गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर सन्हौला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर सन्हौला थाना लायी और दोनों जख़्मी की स्थिति का जायजा लेकर मामले की जांच कर रही है.

जगदीशपुर में लाइब्रेरी का उद्घाटन

जगदीशपुर षष्टम् वित्त आयोग के तहत जगदीशपुर में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन बीडीओ रघुनंदन आनंद ने किया. मौके पर सीओ नागेन्द्र कुमार, बीपीआरओ प्रियांशु राज, मुखिया लालमती देवी, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, भारती भूषण झा, भरोसी तांती, विनोदानंद झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर मुखिया लालमती देवी ने बताया कि लाइब्रेरी में करीब दो लाख की पुस्तकें व तीन लाख के फर्नीचर लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि आगे पंचायत के अन्य तीनों गांव में लाइब्रेरी खोलने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel