= कजरैली के दराधी बहादुरपुर में शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट
= दो पक्षों में मारपीट की घटना के बाद बढ़ा मामलासंवाददाता, भागलपुर
नाथनगर क्षेत्र में कजरैली के दराधी बहादुरपुर निवासी नकुल दास (60) की शनिवार की रात पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. नवीन चंद्र निवास उर्फ नकुल दास को परिजन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. यह सुनकर नकुल का बेटा रुस्तम व बेटियां बेसुध होकर रोने लगे. नकुल के दूसरे बेटे सूरज दास ने बताया कि टोले में शादी थी. डीजे बज रहा था. भाई रुस्तम वहां देखने चला गया. तभी नाई टोले के कुछ लोग रुस्तम को जाति सूचक गली देकर वहां से भागने को कहा. इसी पर दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. वे लोग रुस्तम को पीटने लगे. जानकारी मिली, तो नकुल और घर के लोग भी वहां पहुंचे. इसके बाद तनाव और बढ़ गया. टोले के कुछ लोग रुस्तम को पीट रहे थे.दूसरे पक्ष से पिट रहे बेटे रुस्तम को पिता नकुल और भाई बचाने लगे. इस बीच नकुल अकेले पड़ गये. दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया. गला दबाया और पेट में मुक्का मारने लगा. नकुल के बेसुध हो जाने पर नाई टोले के लोग वहां से चले गये. इसके बाद आनन-फानन में परिजन नकुल को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. इधर, बरारी थाने की पुलिस ने अस्पताल कैंपस पहुंचकर मामला शांत कराया. परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने मारपीट की उन पर केस के लिए थाने में आवेदन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है