बिहार सरकार के उद्योग विभाग की ओर से 24 जुलाई को ””””बिहार आइडिया फेस्टिवल”””” का आयोजन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा. इस विशेष आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के नवाचारशील युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वह अपने स्टार्टअप आइडिया को प्रस्तुत (पिच) कर सकें. साथ ही उसे धरातल पर उतारने का अवसर प्राप्त कर सकें. जो छात्र-छात्राएं अपने आइडिया के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वह अपना विचार (आइडिया) स्कैनर कोड या विभाग की वेबसाइट के माध्यम से उद्योग विभाग के स्टार्टअप सेल तक पहुंचा सकते हैं. चयनित सर्वश्रेष्ठ आइडिया को न केवल पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, बल्कि विजेताओं को अपने स्टार्टअप को शुरू करने के लिए आवश्यक फंडिंग व मार्गदर्शन भी उद्योग विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इस आयोजन में भाग लेने के लिए सभी युवाओं को आमंत्रित किया गया है. यह कार्यक्रम राज्य में नवाचार को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में एक सशक्त पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है