संवाददाता, भागलपुर
सदर अस्पताल के सामने मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची तिलकामांझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध सड़क पार कर रहा था, तभी वह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. उसके शरीर पर स्लेटी कलर की टीशर्ट है. पुलिस ने बताया कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव मायागंज अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना भेज दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है