भागलपुर टीएमबीयू में 25 अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर 5117 छात्र-छात्राओं को अंग वस्त्र, पगड़ी व आइकार्ड मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी पीजी विभागों व टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज व लॉ कॉलेज के काउंटर से छात्र-छात्राओं को सामग्री मिलना था, लेकिन सभी जगहों पर काफी देरी से पहुंचा. बताया जा रहा है कि दोपहर में दो से लेकर तीन बजे तक सामग्री पहुंचा. इसे लेकर उन केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के बीच अफरातफरी का माहौल मचा रहा है. जबकि एक दिन पहले विवि से सामग्री वितरण के लिए अधिसूचना जारी की गयी थी. इसमें बुधवार व गुरुवार वितरण करने की बात कही गयी थी. बताया जा रहा है कि सामग्री बुधवार को दिन में करीब 11.30 बजे बाहर से पहुंचा. उसे टीएनबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग से सभी जगहों पर वितरण किया जाना था. देरी से आने पर समय से नहीं किया जा सका.
वहीं, टीएनबी कॉलेज से सामग्री के वितरण के बाद कॉलेजों से विद्यार्थियों को दोपहर करीब तीन बजे से सामग्री मिलना शुरू हुआ. दूसरी तरफ पीजी इतिहास विभाग सहित सात विभाग सामग्री लेकर नहीं गये. शेष विभागों में सामग्री पहुंच चुका है. सामग्री लेने आयी एसएम कॉलेज में एक छात्रा कड़ी धूप के कारण बेहोश हो गयी.
उधर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं की भीड़ को देखते हुए तीन काउंटर बनाये गये है. एक सौ से अधिक सामग्री का वितरण किया गया है. गुरुवार को बची छात्राओं को सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है