सुलतानगंज. अंगिका भाषा में आधा दर्जन महाकाव्य, प्रबंध काव्य व खंडकाव्य सहित दर्जनों पुस्तक के प्रणेता कटहरा के अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र की प्रथम पुण्यतिथि पर 17 मई को उनके आवास पर स्मृति पर्व का आयोजन होना है. भावानंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, मुख्य अतिथि नयी धारा पटना और वचन अंगिका के संपादक, स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, अरविंद महिला कॉलेज, पटना के विभागाध्यक्ष डॉ शिवनारायण, मुरारका महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, प्रख्यात गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा, कुलगीतकार आमोद कुमार मिश्र, गीतकार राजकुमार, त्रिलोकी नाथ दिवाकर, डॉ प्रदीप प्रभात, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, संजीव प्रियदर्शी, शशि आनंद अलबेला, शिव कुमार सुमन, नंदकिशोर सिंह,ज्योतिष राज जैसे अंगिका के विद्वानों का समागम होगा. अजगैवीनाथ साहित्य मंच के संस्थापक सदस्य डॉ श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच और अजगैवीनाथ साहित्य मंच, सुलतानगंज के संयुक्त तत्वावधान में 12 अंगिका ध्वजाधारी को अंगरत्न हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसके बाद अंगिका कवि गोष्ठी होगी.
जीबी कॉलेज के प्रो हरिनंदन प्रसाद के निधन से शोक
नवगछिया जीबी कॉलेज के प्रो हरिनंदन प्रसाद का 3:30 बजे सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार यादव, भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, बनारसी लाल कॉलेज के पूर्व प्रधान लिपिक अशोक कुमार सिंह, अशोक भगत, दिलीप मुनका, रंजीत साह ने शोक संवेदना व्यक्त किया. हरिनंदन प्रसाद अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय नवगछिया के संरक्षक भी थे. उनके निधन पर पुस्तकालय के अध्यक्ष आरपी राकेश, सदानंद भगत, घनश्याम प्रसाद, दयानंद, मुकेश राणा एवं समस्त पुस्तकालय परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया. भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.सुलतानगंज में दो विभिन्न स्थानों में चोरी
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में दो विभिन्न स्थानों पर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. अबजूगंज धान गोला के समीप एक दुकान के आगे खड़ी साइकिल चोरी सीसीटीवी में कैद है. अबजूगंज के अभिमन्यु साह बताया कि साइकिल धान गोला के दरवाजे के समीप खड़ी थी. दुकान से बाहर आये, तो साइकिल गायब थी. सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें एक लड़की चोर साइकिल ले जाती दिखी, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. मामले में थाना से शिकायत करने की बात कही. कोलगामा की महिला जयमाला देवी ने कोलगामा बहियार से बोरिंग में लगे बिजली मोटर, सेक्सन पाइप अज्ञात चोर के चोरी कर लेने की बात कही. सूचना थाना पुलिस को देने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है