सुलतानगंज हजरत निर्घिन साह व हजरत सत्तार साह बाबा का सालाना दो दिवसीय उर्स चादरपोशी के साथ शुरू हो गया. रविवार शाम ढोल बाजा के साथ धूमधाम से चादर को घुमाया गया. दस मजारशरीफ पर चादरपोशी की गयी. देर रात जलसा का कार्यक्रम हुआ. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उर्स को लेकर चादरपोशी गागर घुमाया गया. देर रात तक जलसा में दूर से आलीम शिरकत कर रहे हैं. उर्स में देर रात जलसा का कार्यक्रम में जनाब तजम्मुल अशरफी, जनाब सलाउद्दीन कादरी, हाफिज गुफरान, हाफिज ईसा राजा, हाफिज नाजिम साहब, हाफिज बुखारी मिनहाज साहब, मौलाना नसीम अख्तर कोलकतवी, शायर ताज राजा औरंगाबाद ने शिरकत की. मो सलामउद्दीन ने बताया कि भागलपुर से घोरघट मुंगेर जिला के सिनेमा हॉल तक मजार शरीफ पर चादर पेश कर सभी दस मजार पर चादर चढ़ाया गया. फूल फातिहा पेश किया गया. उर्स कमेटी के मो सलामुद्दीन, मो शहाबुद्दीन, मो सिराज सहित गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में चादरपोशी देर शाम हुई. देर रात जलसा का कार्यक्रम चलता रहा.
अपने मगफिरत(गुनाह) की मांगी माफी
घोरघट में हजरत निर्घिन साह व हजरत सत्तार साह बाबा के उर्स में चादरपोशी की गयी. मो सलामुद्दीन, खादिम मो मोलाजीम हुसैन कादरी व इनके पुत्र मो सलाउद्दीन बताते हैं कि 12 सौ वर्ष पूर्व अब्दुल सत्तार साह की समाधि लगी थी.कव्वाली का महामुकाबला आज
मो सलामउद्दीन ने बताया कि 21 अप्रैल को कव्वाली का महामुकाबला है. बरेली उत्तर प्रदेश की सुफिया चिश्ती कव्वाल और बिहार गया से खान भारती कव्वाल का कार्यक्रम है. उर्स में काफी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.ट्रेन से कट कर एक युवती की मौत
सुलतानगंज-अकबरगनर रेलखंड पर रविवार देर शाम एक युवती की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस एलसी गेट नंबर आठ व नौ के बीच घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है. आरपीएफ पुलिस ने बताया कि दिलगौरी व इस्लामगंज के बीच पोल संख्या 328 के सात व पांच के बीच एक 30 वर्षीया युवती का ट्रैक पर शव की सूचना मिली. शव को आसपास के लोगो से पहचान की जा रही है. शव की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पायी थी. रेल पुलिस अज्ञात शव को ज्ञात करने में जुटी है. किस ट्रेन से घटना हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है