प्रतिनिधि, नवगछिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के सासाराम में चल रहे चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग में बिहार के सभी जिले और विभाग की नई दायित्वों का घोषणा किया गया. वहीं, भागलपुर विभाग (नवगछिया, भागलपुर, बांका) की भी घोषणा की गयी है. जिसमें अभाविप नवगछिया के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया को भागलपुर विभाग का विभाग संयोजक बनाया गया है.अनुज चौरसिया पूर्व में नवगछिया नगर के नगर मंत्री, लगातार पांच बार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, एसएफडी प्रमुख, एसएफएस भागलपुर के जिला संयोजक, एसएफएस भागलपुर विश्वविद्यालय संयोजक, दक्षिण बिहार के प्रांत सह संयोजक के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है. अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप का विभाग संयोजक का दायित्व एवं बड़ी जिम्मेदारी होती है और विभाग संयोजक का दायित्व हम जैसे किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता को मिलना एक सौभाग्य की बात है. कुणाल पांडे आशुतोष सिंह तोमर, हैप्पी आनंद भारद्वाज, शिवकुमार जिलोका, रविशंकर, कामाख्या, अमरेन्द्र,विश्वास वैभव, श्रीओम सिंह, कुसुम कुमारी, साक्षी भारद्वाज, पंकज यादव, संजीव कुमार, अरविंद सिंह, कौशल, रामकुमार साहु, डीपी सिंह आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है