22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गयी.

सुलतानगंज थाना परिसर में गंगा दशहरा व बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. पर्व शांतिपूर्ण वातावरण, आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील की गयी. पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रशासन हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है. दोनों समुदाय के लोग अपने पर्व को आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक मनाये. जिला प्रशासन से जारी गाइडलाइंस का पालन करें. श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों को कैसे बेहतर सुविधा प्रदान की जाय, इस भी स्थानीय लोगों से चर्चा की. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सभी की भागीदारी अपेक्षित है. असामाजिक तत्व एवं अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी दें. उस पर नकेल कसा जायेगा. सभी लोगो ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया. राजद जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नट बिहारी मंडल व जदयू नेत्री प्रेम प्रभा सिन्हा ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मस्जिद व ईदगाह के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, शांति समिति सदस्य, कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

बकरीद में सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर : एसडीओ

शांति समिति की बैठक में एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने कहा कि कहलगांव में सभी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में होते आ रहा है. आपलोग इस त्योहार को शांति से मनाये. उपस्थित लोगों से प्रशासन ने मदद करने का आग्रह किया. सरकारी आदेश के अनुसार प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं पर हमलोगों की नजर है. आप लोग अफवाह से बचे. किसी प्रकार की अनैतिक व धार्मिक भावना को नुकसान होने समस्या पर अविलंब सूचित करें. प्रशासन मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहा है. एसडीपीओ वन व टू ने सभी थानाध्यक्षों को सरकार की ओर से जारी आदेश को पढ़ कर सुनाया. सभी थानाध्यक्षों को दोनों समुदाय के लोगों को बुला कर थाना में शांति समिति बैठक करने की बात कही. दोनों समुदाय के लोगों को मिला कर कमेटी बनाने व प्रभारी स्वयं त्योहार वाले स्थान पर चौकस रहे और विधि व्यवस्था बनाये रखे. बैठक में एसडीओ के अलावा दोनों एसडीपीओ वन कल्याण आनंद व एसडीपीओ टू अर्जुन गुप्ता, डीसीएलआर सरफराज नवाज, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ सुप्रिया सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे.

बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

कोसी पार ढोलबज्जा कदवा पंचायत के कदवा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. खैरपुर पंचायत के मुखिया पंकज जयसवाल, सरपंच सुबोध कुमार मिश्रा, कदवा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, भूतपूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारे के बीच बकरीद का त्योहार मनायेंगे. ढोलबज्जा थाना में थानाध्यक्ष ने बताया कि हम लोग बकरीद को लेकर चार जून को शांति समिति की बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel