जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज) के अधीक्षक ने बरारी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. अधीक्षक द्वारा थाने को दिये गये पत्र के अनुसार, 21 जून को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अस्पताल परिसर में लिफ्ट की ग्रिल तोड़ने की सूचना मिली थी. उसी दिन लगभग दो से तीन घंटे बाद निजी रूप से संचालित डायलिसिस यूनिट के जनरेटर में आग लगने की जानकारी दी गयी. अस्पताल प्रशासन ने आशंका जतायी है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं. लिफ्ट का ग्रिल तोड़ने एवं जनरेटर में आग लगने की घटना एक ही साजिश का हिस्सा हो सकती है. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी थी, जिसके कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अधीक्षक ने मांग की है कि लिफ्ट का ग्रिल तोड़ने और जनरेटर में आग लगाने की घटना को लेकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाये ताकि इस गंभीर मामले की जांच आगे बढ़ सके. आवेदन की एक-एक प्रति वरीय पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और आयुक्त को भी भेजी गयी है.
अस्पताल में आग से बचाव के लिए कराया जायेगा फायर ऑडिट
मायागंज अस्पताल में डीजी सेट में लगी आग के बाद अब अस्पताल प्रशासन आग से बचाव को लेकर फूलप्रूफ होना चाहता है. इसको लेकर मायागंज अस्पताल का फायर ऑडिट कराया जायेगा. मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर अग्निशमन विभाग का पत्र उनके कार्यालय में है. विभाग द्वारा अगलगी से बचाव को लेकर जो भी सुझाव या जरूरत बतायी गयी है, उसे पूरा किया जायेगा.मायागंज अस्पताल में अर्थिंग में खराबी नहीं हुई दूर
मायागंज अस्पताल के शिशु रोग विभाग के बेसमेंट में शनिवार को आग लग गयी थी. इससे शिशु रोग विभाग में संचालित नीकू दो की अर्थिंग में खराबी आ गयी थी, जिसे रविवार को ठीक नहीं किया जा सका. एचओडी डा. अंकुर प्रियदर्शी ने इसकी जानकारी हेल्थ मैनेजर को दी है, संभावना है सोमवार को यहां की समस्या को ठीक कर लिया जायेगा. अभी विभाग में लगभग 23 शिशु भर्ती हैं, तीन बच्चे ठीक हो गये थे, जिन्हें उनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया है. अर्थिंग में खराबी होने के कारण नीकू दो को बंद रखा गया है. मिस्त्री से वोल्टेज को ठीक कराने के बाद ही वार्मर को चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है