23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए तीरंदाजों का हुआ ट्रायल

ट्रायल में जिले के लगभग 90 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया

= ट्रायल में जिले के लगभग 90 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया

प्रतिनिधि, नवगछिया

साहू उच्च विद्यालय साहू परबत्ता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में खिलाड़ियों के नामांकन के लिए तीरंदाजी के खिलाड़ियों का एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. ट्रायल में जिले के लगभग 90 बालक एवं 10 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में छूट दी जाएगी.

चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के पास के सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन के लिए नामांकित किया जाएगा एवं उन्हें आवासन, चिकित्सा, पौष्टिक आहार, खेल पोशाक, खेल उपकरण तथा उच्च प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी. जिला खेल पदाधिकारी की देख-रेख में यह चयन ट्रायल संपन्न हुआ. खेल पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के बाद हर तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धि की जांच की जाएगी एवं प्रदर्शन असंतोषजनक रहने पर प्रशिक्षण केंद्र से निष्कासित कर दिया जाएगा. केवल बिहार राज्य के खिलाड़ी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे, चयन के बाद आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच कर नामांकन किया जाएगा. ट्रायल में न्यूनतम 12 से अधिकतम 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं शामिल हुए.

चयनित खिलाड़ियों को फोन से दी जायेगी सूचना

ट्रायल में खिलाड़ियों की ऊंचाई मापी, वजन मापी, बैटरी टेस्ट एवं खेल कौशल की जांच तथा फुटबॉल खेलवाया गया. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा दूरभाष या पत्राचार कर सूचित किया जाएगा. चयन ट्रायल में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा तिरंदाजी के चयनकर्ता के रूप में प्रतिनियुक्त चंदन कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, जयप्रकाश , शुभम कुमार भगत एवं विनेश हेमब्रम एवं विद्यालय प्रधान क्रांति कुमारी, शारीरिक शिक्षक के रूप में गोपाल कुमार जयंतो राज, वरुण कुमार, विक्की कुमार, अंजू कुमारी, सुमिता चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ियों की कौशल दक्षता ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel