भागलपुर पुलिस ड्रग्स पैडलर को पकड़ने के बाद उसके नेटवर्क को जब खंगालने लगी तो हथियार तस्कर तक पहुंच गयी. दरअसल,कोतवाली चौक पर पुलिस ने एक ड्रग्स पैडलर को पकड़ा था और जब उसके मोबाइल खंगाले गए तो कई हथियार तस्करों के नाम सामने आए. जिसके आधार पर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की और भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए. यहां गिरफ्तार किए गए तस्कर की निशानदेही पर पुरानी सराय और कंझिया गांव में छापेमारी की गयी और कुल तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में एक मन्नू चौधरी की मां दो बार मुखिया रह चुकी है. वहीं एक अन्य गिरफ्तार तस्कर राजा यादव की मां जिला परिषद की सदस्य रह चुकी है. पुलिस ने निखिल रंजन नाम के एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वहीं इन तस्करों की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है. कई सफेदपोशों से इनके संपर्क चर्चे में है. सूत्रों कि मानें तो भागलपुर शहर में हथियार का धंधा बडे पैमाने पर सालों से चल रहा है. इसी सप्ताह परबत्ती से बड़ी संख्या में हथियार की बरामदगी हुई है. पुलिस दोनों मामलों को जोड़कर देख रही है और इस एंगल पर भी जांच कर रही है.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: भागलपुर में मुखिया और जिप सदस्य के बेटे निकले हथियार तस्कर, गिरफ्तार ड्रग्स पैडलर के मोबाइल ने खोला राज
VIDEO: बिहार के भागलपुर में ड्रग पैडलर को पकड़ने के बाद पुलिस हथियार तस्करों तक पहुंच गयी. इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए