हैदराबाद में आयोजित 24वीं जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भागलपुर की अर्पिता दास ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है. जिला वुशू संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि बिहार टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ताओलु बालिका वर्ग में अर्पिता ने सबसे ज्यादा पदक जीतकर इतिहास रचा है.
बताया कि ताओलु ग्रुप एकल स्पर्धा में अर्पिता दास चांग छवान, चीएंशू व भाला में स्वर्ण पदक जीता है. तीनों इवेंट में पदक जीतकर गोल्डन गर्ल बनीं है. अर्पिता वर्तमान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस साईं मणिपुर में अभ्यास कर रही है. वहीं, जिया कुमारी ने ट्रेडिशनल ताईची छवान में रजत पदक जीती है. दोनों कार्मल स्कूल की छात्रा हैं. जबकि संत टेरेसा स्कूल के ऋषभ राज विंग चुन व नन चाकू इवेंट में आठवीं रैंक प्राप्त किया है.
बिहार वुशू संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह व महासचिव सुमन मिश्रा, भागलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ तपन घोष, डॉ शाहिद रजा जमाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, संयुक्त सचिव राजीव रंजन, विक्रम सिंह, अंबरीश सिंह, कुमार प्रशांत, एजाज नसीम, मारवाड़ी व्यायामशाला के सचिव नंद किशोर पोद्दार, आशीष सर्राफ, कुमारी निकिता, मधु सिंह, विकास झा ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है