– अमरी-विशनपुर में कोचिंग संचालक ने पेड़ रखा पानी
प्रतिनिधि, नारायणपुर
तपती धूप में जहां एक ओर लोगों का गला सूख रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने ही नहीं बेजुबान पंछियों का खयाल रखते हुए पेड़ों पर पानी रख रहे हैं. एसएम आदर्श कोचिंग संस्थान अमरी के निदेशक सह गंगा प्रहरी गौतम कुमार ऋषि के नेतृत्व में नारायणपुर प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के अंतर्गत अमरी व विशनपुर गांव के विभिन्न स्थानों पर पक्षी मित्र अभियान चलाया.गौतम ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में जहां मनुष्य के लिए परेशानी की बात है वहीं, बेजुबान पंछियों का ख्याल रखना हमलोगों का कर्तव्य बन जाता है. इसके निमित्त जगह-जगह पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गयी. कार्यक्रम में रॉबर्ट कुमार, गणपत कुमार, अंकित कुमार, गौरी कुमार, सूरज, सत्यम, नेहा, रीना, मनीषा, कुमकुम, साक्षी, आरोही प्रिया, अदिति प्रिया व संस्थान के छात्र – छात्राओं ने सराहनीय सहयोग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है