24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भागलपुर में अबीर देने गयी बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, पड़ोस का आरोपी वकील गिरफ्तार

Bihar News: भागलपुर में पड़ोसी को अबीर देने गयी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News: भागलपुर जिले में होली के दिन एक वकील पर पड़ोस की एक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. पीड़िता की मां ने थाने में जाकर आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र के कटोरिया गांव का है. बच्ची होली के दिन पड़ोसियों को अबीर देने गयी थी. इस दौरान उसे हवस का शिकार बनाने की कोशिश की गयी, ऐसा पीड़िता की मां का आरोप है.

अबीर देने गयी बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

पीड़िता की मां के द्वारा 14 मार्च को थाने में दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि उनकी 10 वर्षीया बेटी शुक्रवार की शाम को पड़ोस के मुन्ना झा को अबीर देने के लिए गयी थी. इस दौरान मुन्ना झा ने उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार किया और उसके साथ जबरदस्ती किया. आरोप है कि जब पीड़ित बच्ची के साथ जोर-जबरदस्ती किया तो वो किसी तरह रोते हुए खुद को बचाते हुए वहां से भाग निकली.

ALSO READ: बिहार में पत्नी ने प्रेमी के लिए पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट, होली के दिन दी मौत की खौफनाक सजा

महिला ने आवेदन में बताया…

महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने घर आकर घटना के बारे में बताया. बच्ची ने बताया कि उसे आरोपी ने गाली देते हुए डराया कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में कुछ भी बताया तो जान से मारकर उसे फेंक देगा. महिला ने आवेदन में दावा किया है कि जब वो थाना आयी तो पुलिस ने आरोपी उमाशंकर झा उर्फ मुन्ना झा को मशीन में फूंक लगवाया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई.

आरोपी वकील गिरफ्तार…

महिला के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुन्ना झा को गिरफ्तार कर लिया. मुन्ना झा पेशे से वकील है और विधिक संघ का सदस्य भी बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel