अनशन के दौरान भागलपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को खराब हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया था. एक दिन बाद भी तबीयत में सुधार नहीं है. दरअसल बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा की मांग को लेकर वह दिन तक अनशन पर बैठे थे. रविवार को उन्हें मायागज अस्पताल भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज का आज उनका दूसरा दिन है. अभी लो बीपी और कमजोरी महसूस हो रही है. आशीष मंडल ने कहा कि यह जीत उन बाढ़ पीड़ितों की है, जो अपने हक के लिए लड़ रहे थे. वह हमारे साथ थे और हम उनके साथ हैं. हमारी मांग इतनी है कि इलाके में एक रिंग बांध बने, ताकि प्रत्येक साल ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो. बताया कि भागलपुर सदर एसडीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है