मसाढ़ू गांव के कटाव पीड़ितों को मुआवजा राशि दिलाने के समर्थन में अनशन पर बैठे नवगछिया युवा जदयू के अध्यक्ष सह विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष कुमार मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गयी. अनशन स्थल पर सदर एसडीओ, सबौर के बीडीओ, सीओ ने पहुंचकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी मांगों के समर्थन में प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही निदान किया जायेगा.
इधर, विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनका पुत्र जदयू के हित में काम कर रहा है. अभी आइसीयू में अनशन के बाद भर्ती है. तबीयत में सुधार है. मसाढ़ू में जिनका भी घर कटा, वो पूरी तरह से जदयू का वोट है. लगभग एक हजार से अधिक घर गंगा में विलीन हो गया था. जिलाधिकारी ने सीओ को निर्देश दिया कि 1.20 लाख रुपये प्रति परिवार दिया जाये, लेकिन निर्देश का पालन नहीं हुआ. तब विवश होकर अनशन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है