26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब अस्पताल के उद्घाटन समारोह से किनारे किए गए अश्विनी चौबे, सीएम नीतीश को लिखा दर्द भरा लेटर

भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आमंत्रण नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का दर्द छलका है. सीएम नीतीश कुमार को उन्होंने पत्र लिखा है.

भागलपुर में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस अस्पताल का उद्घाटन करने भागलपुर आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार सरकार के अन्य मंत्री, भागलपुर के सांसद अजय मंडल समेत अन्य विधायक, एमएलसी, आदि इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को इस कार्यक्रम में बुलावा नहीं आया तो उनका दर्द छलका है. अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर भर्ती शुरू नहीं होने का मलाल भी उन्होंने जताया है.

अश्विनी चौबे ने सीएम को लिखा दर्द भरा लेटर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को भागलपुर के नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने इसका दर्द सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बयां किया है. अश्विनी चौबे ने अपने पत्र में लिखा कि ” इस शुभ अवसर पर मुझे भागलपुर का एक नागरिक होने के नाते आमंत्रित भी नहीं किया गया, जिसका मुझे अपार कष्ट है। खैर, समय बड़ा बलवान होता है. ” आगे पत्र में उन्होंने शिलान्यास समारोह और शिलापट्ट का जिक्र किया है और लिखा कि मेरा नाम उद्घाटन समारोह में नहीं होना आहत करता है.

ALSO READ: आज से दो दिन बिहार में रहेंगे जेपी नड्डा, सीएम नीतीश से होगी मुलाकात, प्रदेश को देंगे ये सौगात…

इंडोर भर्ती शुरू नहीं होने का है मलाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने लेटर पैड पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीएम नीतीश कुमार से केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, भागलपुर सहित गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं पटना को यथाशीघ्र उद्घाटन के बाद इंडोर भर्ती चालू कराने को लेकर आग्रह किया है. लिखा है कि अफसोस है कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, भागलपुर में इंडोर भर्ती प्रारंभ नहीं होने तथा सिर्फ और सिर्फ कुछ ही विभागों का भी अधूरा कार्य केवल इस नवनिर्मित अस्पताल भवन में मरीज़ों को देखने का होगा.

अस्पताल के गेट पर लगा अश्विनी चौबे का होर्डिंग

बता दें कि भागलपुर के बरारी क्षेत्र में बने नये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का एक होर्डिंग भी लगाया गया है. जिसमें इस अस्पताल को अश्विनी चौबे के ही विशेष प्रयास से बनने का जिक्र किया गया है. अश्विनी चौबे के पुत्र सह भाजपा नेता अर्जित चौबे व अन्य भाजपा नेताओं की तस्वीर इस होर्डिंग में लगायी गयी है. वहीं अश्विनी चौबे ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए भी लिखा कि यह अस्पताल मेरे ही विशेष प्रयास से बना है.

लोकसभा चुनाव में अश्विनी चौबे को नहीं मिला था टिकट

गौरतलब है कि अश्विनी चौबे भागलपुर विधानसभा से विधायक और बिहार सरकार में अलग-अलग विभागों में मंत्री रहे. वहीं बक्सर लोकसभा से भाजपा ने उन्हें टिकट थमाकर सांसद भी बनाया. केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी रहे. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने अश्विनी चौबे को टिकट नहीं दिया. जिसे लेकर अश्विनी चौबे समेत उनके समर्थकों का दर्द सामने आया था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel