भागलपुर
भागलपुर जिला मुख्यालय में 620 लोगों के प्रशिक्षण की क्षमता वाला अटल कला भवन का निर्माण बरारी स्थित मेडिकल कॉलेज की जमीन पर होगा. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के समीप जमीन चिह्नित करने बाद जगदीशपुर के सीओ ने प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेज दिया है. मेडिकल कॉलेज से एनओसी मिलने के बाद भूमि ट्रांसफर की जायेगी. इसके बाद विभाग कला संस्कृति विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी. फिलहाल इसकी तैयारी में जिला राजस्व शाखा लगी हुई है.
अभिनय का मिलेगा प्रशिक्षण
19.73 करोड़ से होगा निर्माण
अटल कला भवन के निर्माण पर 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये की लागत आयेगी. यहां ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षक सरकार द्वारा नियुक्त किये जायेंगे. प्रशिक्षण केंद्र के साथ इसका उपयोग प्रेक्षागृह के रूप में भी होगा. इसके निर्माण के लिए बिहार सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की विशेष कार्य पदाधिकारी अमृता प्रीतम ने जिलाधिकारी से जमीन मांगी थी. निदेशालय ने लगभग दो एकड़ (300 गुना 200 वर्गफीट) जमीन की मांग की है.भागलपुर में कलाकारों के लिए प्रेक्षागृह नहीं
भागलपुर में कलाकारों के लिए एक भी प्रेक्षागृह उपलब्ध नहीं है. अंग सांस्कृतिक भवन का निर्माण अधूरा है. टाउन हॉल का किराया इतना अधिक है कि सामान्य कलाकार उस तरफ देख भी नहीं पाते हैं. गोपाल सिंह नेपाली मंच जर्जर स्थिति में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है