21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. खाली रहे एटीएम, नकदी के लिए भटके लोग

भागलपुर में एटीएम खाली होने से परेशानी.

– बैंकों में तीन दिनों की छुट्टी का असर एटीएम पर पड़ावरीय संवाददाता, भागलपुर

बैंकों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी का सीधा असर एटीएम पर पड़ा. कैश भरा नहीं जा सका. इसकी वजह से 90 फीसदी एटीएम खाली रहे. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दरअसल, 12 अप्रैल को माह का दूसरा शनिवार, इसके अगले दिन रविवार व सोमवार को अंबेडकर की जयंती की वजह से बैंकों में छुट्टी रही. बीते शुक्रवार को बैंकिंग आवर में ही एटीएम में भरा गया कैश शनिवार व रविवार को ही खत्म हो गया और इसके बाद सोमवार को एटीएम में नकदी की किल्लत हो गयी. यह समस्या निजी व सरकारी दोनों बैंकों में रही.

नकदी निकासी के लिए घूमते रहे लोग

नकदी निकासी के लिए लोग एक से दूसरे एटीएम तक घूमते रहे. ट्रेन से उतरने वाले लोगों को स्टेशन परिसर के एसबीआइ एटीएम में पैसा नहीं मिला. मोजाहिदपुर में आइसीआइसीआइ व यूको बैंक में कैश नहीं था. एचडीएफसी बैंक का एटीएम भी ड्राइ मिला. बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम भी खाली था. इसके आगे एचडीएफसी बैंक में बार-बार कोशिश के बाद भी कैश नहीं निकला. इसके बाद आधा किमी दूर एसबीआइ के एटीएम में कैश नहीं रहने से इसके स्क्रीन को ढक दिया गया था. इसके आगे भी एसबीआई का ही एटीएम मिला, लेकिन गेट पर ही गार्ड ने कैश नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया. कचहरी चौक से भीखनपुर के रास्ते में छह माह पहले ही तीन बैंकों का एटीएम बंद होने से लोग आगे बढ़ गये. त्रिमूर्ति चौक पर एसबीआइ, एचडीएफ व अन्य बैंकों के एटीएम खाली मिले. आदमपुर चौक पर आइसीआइसीआइ का एटीएम बंद रहा. एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश नहीं था. इस तरह से लोगों को निराशा हाथ लगी.

दो दिन पूर्व दिन भर फेल रहा था यूपीआइ

दो दिन पूर्व यानी माह का दूसरा शनिवार रहने से बैंकों बंद था और बैंकर्स छुट्टी मना रहे थे, तो यूपीआइ सेवा फेल थी. डिजिटल लेन देन ठप था. इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel