27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. ट्रैक्टर लूट मामले में एक आरोपित के खिलाफ कुर्की का आदेश

पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित ईंट भट्ठा के पास एक अगस्त 2016 को अज्ञात अपराधियों ने मधुबन दियारा निवासी बाबुलाल तांती के ट्रैक्टर को लूट लिया था

भागलपुर

पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित ईंट भट्ठा के पास एक अगस्त 2016 को अज्ञात अपराधियों ने मधुबन दियारा निवासी बाबुलाल तांती के ट्रैक्टर को लूट लिया था. उक्त मामले में नौ साल बाद भागलपुर पुलिस की ओर से कोर्ट में कुर्की का आदेश निर्गत करने की अर्जी दी थी. जिसपर कोर्ट ने विचार करते हुए कुर्की का आदेश निर्गत कर दिया है. मामले में फरार अभियुक्त झारखंड के साहेबगंज जिला के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित फुलवरिया निवासी मो राहुल उर्फ खिदीर के विरुद्ध पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने विगत 23 सितंबर 2024 को मो राहुल उर्फ खिदीर के विरुद्ध इश्तेहार का आदेश निर्गत किया था. इश्तेहार जारी होने के बाद भी आरोपित की न तो गिरफ्तारी हो सकी और न ही उसने कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले में कुर्की का आदेश जारी करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गयी थी.

क्या था मामला

पीरपैंती थाना क्षेत्र के मधुबन दियारा निवासी बाबुलाल तांती की ओर से मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि विगत एक अगस्त 2016 को तड़के सुबह पौने तीन बजे अपने साला कंचन तांती के साथ दो ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड कर पकड़िया से आमापुर जाने के लिए निकले थे. जहां सुबह 4 बजे उन दोनों ने अपने ट्रैक्टरों को पीरपैंती स्टेशन के पास सुबह खड़ा किया और चाय पीने के लिए उतर गये. चाय पीने के बाद वे लोग फिर से ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़े. जैसे ही लक्ष्मीपुर स्थित मनोज सिंह के ईंट भट्ठा के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े दो लोग उनके साला के ट्रैक्टर पर कूद कर सवार हो गये और ट्रैक्टर को रुकवा दिया. इसी बीच दो अन्य लोग भी उनके ट्रैक्टर पर भी कूद गये. इसके बाद उक्त लोगों ने उनका और उनके साला का हाथ-पैर बांध दिया और दोनों ट्रैक्टरों को स्टार्ट करने लगे. साला का ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होने की वजह से अपराधी केवल उनका ही ट्रैक्टर वहां से लेकर फरार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel