26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. पीरपैंती में पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर व एसआइ समेत चार घायल

अपहरण की सूचना पर पीरपैंती थाना क्षेत्र का लकड़ाकोल गांव पहुंची कहलगांव पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया.

अपहरण की सूचना पर पीरपैंती थाना क्षेत्र का लकड़ाकोल गांव पहुंची कहलगांव पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. जमकर पथराव व लाठी-डंडे से पिटाई कर कम से कम चार पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. घायलों में इंस्पेक्टर शत्रुघ्न व एसआइ देवगुरु शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर व एसआइ को कहलगांव में प्राथमिकी उपचार के बाद मायांगज अस्पताल रेफर किया गया है. शनिवार सुबह दोनों मायागंज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. चिकित्सकों ने कहा है कि दोनों के सिर में गंभीर चोट है.

जख्मी एसआई देवगुरु ने बताया कि कहलगांव थाना पुलिस टीम को किसी के अपहरण की सूचना मिली थी. फौरी तहकीकात में विजय कुमार भगत के अपहरण की पुष्टि हुई. छापेमारी के लिए रात करीब आठ बजे पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव पहुंची थी. गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी. माना जा रहा है कि ग्रामीण पुलिस को अपराधी समझ कर घेरते हुए पथराव करने लगे. पुलिस जवान अपनी-अपनी जान बचा कर भागने लगे. इस बीच इंस्पेक्टर व एसआइ ग्रामीणों के जद में आ गये. लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए अपहृत विजय कुमार भगत को अपराधियों से सकुशल छुड़ा लिया.

उधर, गामीणों ने बताया कि देर शाम दो गाड़ी से करीब आठ लोग उतरे और फायरिंग करने लगे. सादे लिबास से लोगों को कन्फ्यूजन हुआ. फायरिंग होने मची आपाधापी में वासुदेव यादव घायल हो गए. इसी दौरान ग्रामीणों ने सादे लिबास में आये लोगों को अपराधी समझ लिया. पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. पुलिस अपने साथ विजय कुमार भगत को साथ ले गयी. ग्रामीणों ने कहा कि जमीन पर गिरा एक पिस्तौल मिला था, उसे पुलिस को वापस कर दिया गया.

—————-

कोट –

सन्हौला थाना क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार भगत के अपहरण की सूचना शुक्रवार को मिली थी. मामले की सत्यापन को लेकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर घायल कर दिया. घायल का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

हृदयकांत, एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel