21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.गायनी वार्ड में बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम, महिलाओं ने दबोचकर पीटा

मायागंज अस्पताल के गायनी वार्ड में बुधवार को बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम हो गयी. महिलाओं ने एक युवक को नवजात उठाते रंगे हाथ पकड़ लिया.

मायागंज अस्पताल के गायनी वार्ड में बुधवार को बच्चा चोरी की कोशिश नाकाम हो गयी. महिलाओं ने एक युवक को नवजात उठाते रंगे हाथ पकड़ लिया. अफरातफरी मच गयी और मौके पर जुटे लोगों ने आरोपित की जमकर धुनाई कर दी. सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान मुसहरी निवासी रंजीत पोद्दार के रूप में हुई है. नवजात का जन्म 1 मई को हुआ था. परिजनों के मुताबिक, बच्चा बेड नंबर 46 पर था. उसकी नानी बेटी को बाथरूम ले गईं, तभी आरोपित बच्चे को चुपचाप उठाकर निकलने लगा. लेकिन वार्ड की सतर्क महिलाओं ने उसे पकड़ लिया. बरारी थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इधर स्थानीय लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा किया है.

मायागंज अस्पताल में मरीज का मोबाइल फोन चोरी

मायागंज अस्पताल परिसर में चोरी की घटना नहीं थम रही है. सीसीटीवी सर्विलांस व गार्ड की तैनाती के बावजूद अस्पताल में चोर बेखौफ घुस रहे हैं. बुधवार को भी मायागंज के ओपीडी में अपनी मां का इलाज कराने आयी महिला कंचन देवी का मोबाइल फोन चोरी हो गया. महिला ओपीडी के एक्सरे सेंटर के बाहर अपनी मां के साथ बैठी थी. जब पति विकास यादव ने आकर मोबाइल के स्विच ऑफ होने की बात कही. तब पॉलीथिन में रखे मोबाइल को खोजने लगी. महिला ने देखा कि पॉलीथिन बीच से कटा हुआ है. इसमें मोबाइल भी नहीं है. मोबाइल गुम होने पर महिला फूट-फूटकर रोने लगी. खरीक बाजार निवासी विकास ने बताया कि वह अपनी सास का इलाज कराने पत्नी के साथ आये थे. मोबाइल को 33 हजार रुपये में किश्त पर खरीदा था. उसने अस्पताल के मेन गेट पर बरारी ओपी में इसकी शिकायत की. पुलिसकर्मी ने आवेदन लिखकर बरारी थाना में जमा करने को कहा. वहीं मोबाइल का आइएमइआइ नंबर भी लिखने को कहा गया. विकास ने कहा कि गांव में मोबाइल का कागज रखा है. दूसरे दिन आकर आवेदन देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel