– दाई ने महिला थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी- दूसरे पक्ष ने चोरी का आरोप लगाते हुए जोगसर थाने में दाई पर दर्ज करायी प्राथमिकी
संवाददाता, भागलपुर
जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में शहर के ही आनंद चिकित्सालय रोड निवासी महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. महिला ने मामले की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी है. महिला का कहना है कि वह दूसरों के घरों में दाई का काम करती है. 24 मई की शाम सात बजे वह खरमनचक स्थित आशीष खेतान के घर में काम कर रही थी. उसी समय आशीष ने मुझे बेडरूम की गंदगी साफ करने बुलाया. जब वह बेडरूम पहुंची तो आशीष ने छेड़खानी का प्रयास किया. इस दौरान वह हल्ला करने लगी, तो आशीष की पत्नी समेत पूरा परिवार वहां आ गया. जब उनलोगों को घटना के बारे में बतायी, तो सभी ने मिल कर उसके साथ ही मारपीट और गाली-गलौज किया. महिला का आरोप है कि आशीष के परिजनों ने उसे कहा था कि अगर तुम पुलिस में गयी तो तुमको चोरी के इल्जाम में फंसा देंगे. 26 मई को महिला पुलिस के पास गयी और मामले की प्राथमिकी 27 मई को महिला थाने में दर्ज की गयी. महिला के पति ने बताया कि मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टे उसकी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा है. चोरी के सिलसिले में पुलिस उसके घर पर पहुंची थी.
दूसरे पक्ष ने भी महिला पर दर्ज करायी चोरी की प्राथमिकी
इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से जोगसर थाना में महिला के विरुद्ध आभूषण चोरी का आरोप लगाया गया है. जोगसर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म की प्राथमिकी कहां हुई है, उन्हें पता नहीं है. हां चोरी की प्राथमिकी हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है